Wednesday, December 18, 2024
HomeRAJASTHAN POLICERajasthan Police's Big Action 8368 Areest in 2days

Rajasthan Police’s Big Action 8368 Areest in 2days

Rajasthan Police’s Big Action 8368 Areest in 2days मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की  सरकार बनते ही अपराधियों, गैंगस्टरों, अवैध खनन माफिया और पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुलिस को फ्री हैंड दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सुरक्षित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार (06/02/2024)व बुधवार (07/02/2024)को प्रदेशभर में चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान में 15 हजार 809 पुलिस कर्मियों की 4 हजार 483 टीमों ने अपराधियों के 17 हजार 464 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 8 हजार 368 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।यह अभियान मुख्यतः जघन्य व गंभीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती आदि से जुड़े अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों, ईनामी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित रहा।

8368 areest in 2days

डीजीपी साहू ने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई ।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान में प्रदेश में आर्म्स एक्ट ,एनडीपीएस/आबकारी एक्ट ,हत्या/हत्या का प्रयास, लूट डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित , स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी / 299 दंड प्रक्रिया संहिता, ईनामी अपराधियों आदि की गिरफ्तारी की गई एवं अन्य प्रकरणों में वांछित 2 हजार 166 बदमाशों सहित कुल 8368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई ।

Rajasthan Police’s Big Action 8368 Areest in 2days कार्यवाही का विवरण

क्षेत्रगिरफ्तारियों की संख्या
उदयपुर1,528
कोटा1,110
अजमेर996
सीकर247
जोधपुर471
बीकानेर796
जयपुर642
पाली539
भरतपुर553
बांसवाड़ा365
जयपुर आयुक्तालय634
जोधपुर आयुक्तालय487
8368 areest in 2days
गिरफ्तारियों के प्रकारसंख्या
अर्म्स एनडीपीएस/आबकारी एक्ट उल्लंघन737
स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी299
दंड प्रक्रिया संहिता में गिरफ्तार5,325
ईनामी अपराधी140
अन्य प्रकार के अपराधियों2,166
8368 areest in 2days

राजस्थान पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान पहले भी चलाए जाते रहे हैं जैसे- ऑपरेशन वज्जर प्रहार, ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड इन अभियानों के द्वारा अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

Rajasthan Police’s Big Action 8368 Areest in 2days राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित दो-दिवसीय विशेष अभियान से स्पष्ट होता है कि सरकार का निरंतर समर्थन है राज्य में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए। हजारों पुलिस अधिकारियों के समर्पण और संयोजित प्रयासों के माध्यम से, अपराधियों के साथ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं और राजस्थान के नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है।

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल:-राजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल:MAA YOJNA ‘Mukhyamantri Aayushman Aarogya Yojna’:राजस्थान की सबसे बड़ी योजना का नाम परिवर्तन

वर्तमान में पुलिस के डीजीपी कौन है?

श्रीमान यू आर साहू डीजीपी है

अपराधियों की धर पकड़ का यह अभियान किसकी देखरेख में चलाया गया ?

एडीजी क्राइम श्री दिनेश एम एन कि देखरेख में चलाया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments