Tuesday, December 17, 2024
HomeRAJASTHAN POLICEराजस्थान पुलिस महानिदेशक ने रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर में नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन...

राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर में नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र का किया उद्धाटन।

rajasthan police DGP श्री उत्कल रंजन साहू द्वारा रविवार 10 मार्च 2024 को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर में 57 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया । पुलिस महानिदेशक श्री यू आर साहू के रिजर्व पुलिस लाईन पहुंचने पर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने पूष्पगुच्छ एवं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया हैं। उन्होंने पुलिस लाईन के बैरिक्स तथा पुलिस मैस का भी निरीक्षण किया ।

rajasthan police DGP का कहना है कि इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र जैसी पहल के द्वारा पुलिस कर्मियों में स्वस्थ जीवन शैली जीने को बढ़ावा मिलेगा तथा पुलिसकर्मी स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहेंगे जिसका फायदा एक्टिव पुलिसिंग में मिलेगा पुलिस महानिदेशक कि यह पहल अपने कर्मियों को समर्थ और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाने और उन्हें स्वस्थ और उत्साही रखने के लिए प्रेरित कर रही है। यह प्रयास न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बल्कि मानसिक स्थिति को भी सुधारेगा, जिससे वे अपने पेशेवर कर्तव्यों को पूरा करने में और भी सक्षम होंगे।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्रीमति प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कैलाश चंद्र विश्नोई, द्धितीय श्री कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति मोनिका सैन, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमति राशि डोगरा डूडी, पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दिगंत आनंद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाईन श्री नवाब खान सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

आज रिजर्व पुलिस लाइन में rajasthan police DGP द्वारा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र के उद्घाटन के बाद 10 मार्च को ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई जी का जन्म दिवस था । इस मौके पर श्रीमान डीजीपी महोदय ने श्रीमान कैलाश चंद्र बिश्नोई जी का केक काटकर बर्थडे मनाया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी इस दौरान पुलिस कमिश्नर श्रीमान बीजू जार जोसेफ तथा अन्य सभी अधिकारियों ने श्रीमान कैलाश चंद्र बिश्नोई जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

rajasthan police DGP द्वारा पुलिस के जवानों के लिए 57 लाख की लागत से आधुनिक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं योग केंद्र शुरू करने जैसी पहल अपने आप में सराहनीय है। यह पुलिस के आधुनिकीकरण एवं पुलिस के आधारभूत ढांचे में विकास को दर्शाता है ।इससे पुलिसकर्मी फिट रहेंगे तनाव मुक्त रहेंगे तथा इसका फायदा आमजन को पुलिस कर्मियों के शांत एवं सहज स्वभाव द्वारा सामाजिक पुलिसिंग में स्पष्ट दिखाई देगा ।

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलChakshu Portal: Double Attack On Cyber froud अगर आपको सेक्सटॉर्शन, धमकी, ऑनलाइन जॉब या केवाईसी का झांसा देकर कॉल, एसएमएस या वॉट्सएप आया है, तो ‘चक्षु’ पर शिकायत करें

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलIPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलराजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलRajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments