Tuesday, December 17, 2024
HomeRAJASTHAN POLICEMansarovar Thana Police Heroic Work:गला दबाकर, बेहोश कर लूटपाट करने वाली गैंग...

Mansarovar Thana Police Heroic Work:गला दबाकर, बेहोश कर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश

Mansarovar Thana Police Heroic Work श्री दिगंत आनंद आईपीएस पुलिस उपायुक्त दक्षिण ,जयपुर बताया कि जिला जयपुर दक्षिण के पुलिस थाना मानसरोवर ईलाके में दिनांक 22.02.2024 की रात्रि को एक व्यक्ति का गला दबाकर लूटपाट की घटना घटित हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम का गठन कर जांच शुरू की गई ।

Mansarovar Thana Police Heroic Work घटना का विवरण

घटना का विवरणदिनांक 23 2 2024
परिवादीश्री अंशुल द्विवेदी
परिवादी के पिताश्री दुर्गेश चंद्र द्विवेदी
समयकरीब 11:30 बजे
स्थानमेट्रो मस हॉस्पिटल के आसपास
घटनाएक युवक ने परिवादी का पूरी ताकत से गला दबाकर, मोबाइल, नगद और दस्तावेज़ ले गए

Mansarovar Thana Police Heroic Work गठित टीम के अधिकारी-

निर्देशन श्री दिगंत आनंद आईपीएसपुलिस उपायुक्त दक्षिण ,जयपुर
सुपरविजनश्री पारस जैन आईपीएस अति० पुलिस उपायुक्त दक्षिण, जयपुर
सघन सुपरविजनश्री रूद्र प्रकाश आईपीएस सहायक पुलिस आयुक्त
नेतृत्वश्री राजेंद्र कुमार गोदारा

Mansarovar Thana Police Heroic Work पुलिस टीम की कार्यवाही:

पुलिस टीम ने घटना के संदर्भ कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कार्रवाई की। उन्होंने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की और घटनास्थल के पास स्थित कैमरों में एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार दिखाई दिए , पुलिस टीम द्वारा बाइक के जाने के रूट की सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की और आसपास के मुखबीरों को भी खास ध्यान दिया।

आसूचना और तकनीकी सहायता के साथ,आरोपी विनय स्वामी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विनय स्वामी ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर घटना को करना स्वीकार किया । घटना में शामिल अन्य मुलाजिम अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

आरोपी विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर लूट के सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है।

Mansarovar Thana Police Heroic Work बहुत ही शातिर अपराधी है विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ अन्य वारदात खुलने की संभावना

शातिर अपराधी है विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ
गिरफ्तार मुल्जिम का नाम विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ
जातिस्वामी
उम्र20 साल
निवासीमकान नम्बर 29, स्वामी वस्ती, टैगोर नगर, नाही का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर

प्रकरण हाजा में गिरफ्तार सुदा मुल्जिम विनय स्वामी उर्फ स्वीच ऑफ किसी भी व्यक्ति को गले से पकड़कर हाथ से लॉक लगाकर बेहोश करने में स्पेशलिस्ट है जिस कारण आरोपी विनय स्वामी के साथी आरोपी विनयम स्वामी को स्वीच ऑफ के नाम से भी पहचाने/बोलते है।मुल्जिम विनय स्वामी उर्फ स्वीच ऑफ द्वारा पुछताछ पर पूर्व में इसी प्रकार की वारदात पुलिस थाना विधायकपुरी ईलाके में अन्जाम देना बताया है। जिसके संबंध में पुलिस थाना विधायकपुरी पर मुकदमा नम्बर 203/2023 दर्ज है।

Mansarovar Thana Police Heroic Work इस कार्यवाही अलग-अलग थाना क्षेत्र की टीमों का योगदान रहा

संख्यानामपद
1श्री राजेन्द्र कुमार CI थाना अधिकारी पुलिस थाना मानसरोवर
2श्री अजय सिह SI पुलिस थाना मानसरोवर
3श्री दामोदर FC 10868 पुलिस थाना मानसरोवर
4श्री चेनाराम FC10081पुलिस थाना मानसरोवर
5श्री नानूराम ASIजिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण
6श्री विक्रम सिंह HC जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण
7श्री लोकेश HCसाईबर टीम जयपुर दक्षिण
8श्री दिलबाग FC 9947 जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर
9श्री सुनील FC 63716371 पुलिस थाना शास्त्रीनगर
10श्री प्रदीप FC 92099209 पुलिस थाना ब्रह्मपुरी
11भी मनीष FC 89068906 पुलिस थाना ब्रह्मपुरी

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलIPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 14 मोटरसाईकिल बरामद,चोरी की बाइक की पहचान यहां से करें

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलRajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments