Tuesday, December 17, 2024
HomeJAIPUR POLICE NEWSJaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman's Murder: अज्ञात महिला की...

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder: अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने गई पुलिस ने खोले 2 हत्याओं के राज

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder: क्या था मामला

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder: Full Story यह मामला दिनांक 02.06.2024 को जयपुर पश्चिम के करधनी थाना क्षेत्र में सामने आया था, जब 07 नम्बर बस स्टैण्ड से मंगलम सिटी की तरफ जाने वाली रोड के पास एक अज्ञात महिला का नग्न शरीर मिला। महिला के चेहरे पर धारदार हथियार से इस प्रकार वार किया गया था कि उसकी पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। इसके अलावा, उसके शरीर के अन्य भागों में भी चोट के निशान थे।

प्रथम दृष्टया जांच और शिनाख्ती

शुरुआती जांच के दौरान, पुलिस ने शरीर के पास से गाड़ी के टायर के निशान और कुछ अन्य फुटप्रिंट प्राप्त किए। जयपुर शहर से लगे हुये सभी जिलों में पिछले तीन दिन में जो भी गुमशुदा थीं, उनकी रिपोर्ट हर 12 घंटे में करधनी थाने पर प्राप्त की गई। हालांकि, पीड़िता की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी।

टीम का गठन

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का सुपरविजन श्री नीरज पाठक, आरपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में किया गया। टीम में अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों को भी शामिल किया गया, जिनमें श्री सुरेन्द्र सिंह रानावत (ACP JHOTWARA), श्री विरेन्द्र सिंह(CI), श्री सुनिल जागीड (CI), श्री महावीर सिंह (CI), श्री जहीर अब्बास (CI), श्री गणेश नारायण (CI) , और जयपुर पश्चिम के प्रत्येक थाने से सीसीटीवी देखने वाली स्पेशल टीम के 02 हैड कानि. तथा कानि शामिल थे।

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder:कार्यवाही और साक्ष्य संग्रह

घटना स्थल की जांच के लिए 45 टीमों का गठन किया गया। जितनी भी गाड़ियों का प्रवेश और निकास हुआ, उनका डाटा एकत्रित किया गया और लगभग 600 गाड़ियों को चिन्हित किया गया। एक OMNI VAN गाड़ी की पहचान सुनिश्चित की गई। इसके बाद, गाड़ी का पीछा किया गया लेकिन नंबर प्लेट नहीं होने के कारण मालिकाना सुनिश्चित नहीं हो सका। पुलिस ने गाड़ी के संभावित स्थान पर सिविल में जवान छोड़े और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। इसके परिणामस्वरूप, मुल्जिमान आशा राम स्वामी और राहुल अग्रवाल को डिटेन किया गया और पूछताछ की गई।

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder:पूछताछ और कबूलनाम

पूछताछ के दौरान, मुल्जिमान ने बताया कि मृतका/पीड़िता निवासी जिला नाडिया (पश्चिम बंगाल) की थी। मुल्जिमान वेश्यावृत्ति का काम अलग-अलग महिलाओं से करवाते थे। आशा राम स्वामी और राहुल अग्रवाल ने मृतका/पीड़िता के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए महिला की डेड बॉडी को OMNI VAN गाड़ी में डालकर घटना स्थल पर छोड़ दिया और खुद छुप गए।

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder:पूछताछ में खुलासा हुआ 2 साल पुरानी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman's Murder:

मुल्जिमान आशाराम स्वामी तथा, राहुल अग्रवाल से ओर अनुसंधान किया गया तो बताया की वर्ष 2022 में एक लडकी को वैश्यावृत्ति करवाने के लिए बुलाया जिसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। जिसके द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई, उसके बाद में उसके चैहरे पर भी धारदार हथियार से वार कर चैहरे को कुचल कर कालवाड में फेंक दिया। उक्त केश में मुल्जिम आशाराम स्वामी तथा, राहुल अग्रवाल, सुनिल कुमार उर्फ सोनिया, मनीषा उर्फ कनक द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस थाना कालवाड़ के प्रकरण संख्या 226/2022 में मुल्जिम सुनिल कुमार, मनीषा उर्फ कनक को आज गिरफ्तार किया गया। तथाा मुल्जिम आशाराम स्वामी तथा राहुल अग्रवाल को जरिये प्रोडेक्शन वारन्ट पर प्राप्त किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किया जायेगा।

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder हार्ड कोर अपराधी हैं मुलजिम पहले भी जा चुके हैं-

मुल्जिम आशाराम स्वामी पुलिस थाना झोटवाडा तथा मालपुरा गेट थाने से जेल में गया हुआ है। पुलिस थाना झोटवाडा में परिवादीया ने दर्ज करवाया की दिनांक 08.10.2019 को उसकी पुत्री का अपहरण कर उसके साथ आशाराम स्वामी एंव राजपाल सिंह के द्वारा मारपीट की जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये गये जिस पर आशाराम स्वामी एंव राजपाल सिंह गिरफ्तार किया जाकर जैल भिजवाया गया था। पुलिस थाना मालपुरा गेट में परिवादीया ने दर्ज करवाया की दिनांक 22.05.2022 को आशाराम स्वामी, राहुल अग्रवाल, सुनिल कुमार के द्वारा शारीरिक संबंध बनाये थे तथा महिला मनीषा उर्फ कनक के द्वारा उक्त मुल्जिमानो का सहयोग करने पर चारो उक्त मुल्जिमान को दिनांक 10.07.2022 तथा 03.08.2022 गिर० किया जाकर जैल में भेजा गया था। मुल्जिम आशाराम स्वामी, एवं राहुल अग्रवाल, ने पूछताछ पर बताया की जितनी भी लडकियो से हम वैश्यावृत्ति करवाते थे उनके साथ हम दोनो जबरदस्ती से शारीरिक संबंध बनाते थे तथा लडकी का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करना तथा हत्या भी कारित कर देते थे।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान की सूची

करधनी थाना प्रकरण संख्या 600/2024

  1. आशा राम स्वामी – उम्र 50 साल, निवासी गांव नली का बाला जी, कुचामन सिटी, जिला डीडवाना राज. प्लॉट नं. 17 फ्लैट नं. जी 01 गोविन्दसरोवर मंगलम सिटी के पास कालवाड रोड जयपुर।
  2. राहुल अग्रवाल – उम्र 30 साल, निवासी गांव जवाहर कॉलोनी, मण्डावर रोड, महुवा, जिला दौसा।

कालवाड थाना प्रकरण संख्या 226/2022

  1. सुनिल कुमार – उम्र 30 साल, निवासी धनीपुरा तह, नदबई जिला भरतपुर।
  2. मनीषा उर्फ कनक – उम्र 35 साल, निवासी जवाहर कॉलोनी, मण्डावर रोड, महुआ, जिला दौसा।

Jaipur Police Solves 2-Year-Old Mystery of Unidentified Woman’s Murder:टीम के विशेष सदस्य

  1. श्री विरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना करधनी।
  2. श्री सुनिल जागीड, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना मुरलीपुरा।
  3. श्री महावीर सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड।
  4. श्री जहीर अब्बास, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना चित्रकुट।
  5. श्री गणेश नारायण, डीएसटी ईन्चार्ज जयपुर पश्चिम।
  6. श्री दिनेश कुमार, हैड कानि, तकनीकी शाखा जिला जयपुर पश्चिम।
  7. श्री कृष्ण कुमार, कानि, पुलिस थाना बिन्दायका।
  8. श्री राजमहेन्द्र सिंह, कानि, तकनीकी शाखा जिला जयपुर पश्चिम।

इस सफलता के पीछे पुलिस की कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने की रणनीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मामले की विस्तृत जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी ने जयपुर पुलिस की काबिलियत और तत्परता को सिद्ध किया है।

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलChakshu Portal: Double Attack On Cyber froud अगर आपको सेक्सटॉर्शन, धमकी, ऑनलाइन जॉब या केवाईसी का झांसा देकर कॉल, एसएमएस या वॉट्सएप आया है, तो ‘चक्षु’ पर शिकायत करें

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलIPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलराजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments