Tuesday, December 17, 2024
HomeBlogJaipur Police News: दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 14...

Jaipur Police News: दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 14 मोटरसाईकिल बरामद,चोरी की बाइक की पहचान यहां से करें

Jaipur Police News आयुक्तालय जयपुर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशो के क्रम में श्री अभिषेक शिवहरे सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के सुपरविजन में श्री विनोद सांखला थानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस थाना शिप्रापथ से टीम का गठन किया गया ।गठित टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर मुख्य सरगना अशोक गुर्जर व उसके अन्य साथियो को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की।

Jaipur Police News घटना जिसके आधार पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया

घटना का तारीख:23 दिसंबर, 2023
घटना का समय:4:30 से 6:30 बजे
घटना का स्थान:स्टोन पार्क बी टू बाईपास, जयपुर
परिवादी :गगन कुमावत
मुकदमा नम्बर:22/2024

आपराधिक घटना दिनांक – परिवादी गगन कुमावत पुत्र श्री राजेश कुमावत निवासी 18 ,शांति बिहार कल्पना पुरा, सांगानेर ,जयपुर मे शनिवार 23/12/2023 समय 4.30 से 6.30 स्टोन पार्क बी टू बाईपास मे घुमने गया था एवं मेरी मोटरसाइकिल RJ14ZH6343 मेने स्टोन पार्क के छोटे गेट कि पार्किंग में अन्य मोटरसाइकिल के साथ सबसे अगलि पक्ति में खड़ी कि थी । मेरी मोटरसाइकिल के पीछे अन्य मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। जैसे ही में 6.15 बजे पार्क से बाहर आया मुझे मेरी बाइक उस जगह पर नही मिली चोरी हो गई। आदि रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

Jaipur Police News अनुसंधान के लिए गठित टीम

सुपरविजन:श्री पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण
दिशा निर्देश:श्री अभिषेक शिवहरे, सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर,जयपुर।
नेतृत्व:श्री विनोद सांखला, थानाधिकारी, पुलिस थाना शिप्रापथ, जयपुर दक्षिण।
टीम के सदस्य:श्री कजोड़ मल, श्री राजेश, श्री राजवीर, श्री छोटूराम, श्री जयदेव, श्री सवाई सिंह, श्री रोशन।

Jaipur Police News दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कैसे हुआ?

स्पैशल टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये दिन-रात थाना शिप्रापथ ईलाका में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो के फुटेज के आधार पर मुखबीर नियुक्त किये गये । चालानशुदा अपराधियो से गहन पुछताछ की गई तथा आधुनिक तकनिकीयो को प्रयोग करते हुये ट्रेडिशनल पुलिसिंग के द्वारा अपराधियो को चिन्हीकरण किया गया व प्रकरण की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात मोटरसाईकिल चोरो की पहचान कर अभियुक्त अशोक गुर्जर व उसके अन्य साथी लक्ष्मण कुशवाह, सन्नी शर्मा, नौरतन को गिरफ्तार कर चोरी की गई अन्य 14 मोटरसाईकिल को अभियुक्तो के बताये अनुसार सी. के बिरला अस्पताल के पिछे झाडियो से बरामद की गई।अभियुक्तगणो ने पुछताछ में चोरी की गई मोटरसाईकिल पुलिस थाना सांगानेर, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, मुहाना, मानसरोवर, मालपुरागेट, सांगानेर सदर व पुलिस थाना शिप्रापथ इलाके से चोरी करना बताया है। अभियुक्तो के अन्य साथियो की तलाश जारी है।

Jaipur Police News गिरोह द्वारा वारदात का तरीका

अभियुक्तगण दिन में व रात के समय जयपुर शहर के अलग अलग इलाको में सुने मकानो के बहार खड़ी मोटरसाईकिलो को चिन्हित करते व भीड़ भाड़ वाले स्थान पार्क, गार्डन, मैरिज गार्डन के सामने के मौका देखर कर मोटसाईकिल को पुरानी चाबी से स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते और आस पास में सुनशान जगह पर ले जाकर खड़ी कर देते । ग्राहक तैयार कर सस्ते दोमो में मोटरसाईकिल को बेच देते हैं। अभियुक्तगणो ने पुछताछ में बताया कि चोरी की गई मोटरसाईकिलो को एक स्थान पर ले जाकर छुपा देते है, मौका पाकर जयपुर से बहार भिजवाकर बेच देते है।

Jaipur Police News दुपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़वाने में मुख्य भूमिका-

श्री राजेश कानि 4222 ,श्री सवाई सिंह कानि 3026, श्री रोशन कानि 9207 की अहम भूमिका रही है।

Jaipur Police News गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों का विवरण-

jaipur police news
नामपिता का नामजातिउम्रनिवासीपुलिस थानाहाल निवासी
अशोक गुर्जरश्री रामु गुर्जरगुर्जर20वार्ड न.27 मनोहर घाट शिवाजी नगर बाराकोतवाली जिला बारासेक्टर 19 मकान न.91 प्रताप नगर जयपुर
लक्ष्मण कुशवाहश्री राजु कुशवामाली19गांव मण्डी मुरजा खांपुलिस थाना फतेहपुर सीकरी जिला किरावली आगरामकान न.05 गौरव विहार ए रामपुरारोड़ सांगानेर
सन्नी शर्माश्री बॉबी शर्माब्राह्मण18गांव दावजीपुलिस थाना मुहाना जयपुरमन्नू कोचिंग क्लासेज के सामने आन्नदा सिटी के पास रामपुरा रोड़ सांगानेर
नौरतनश्री रामलालबागरिया40ग्राम बिहारीपुरापुलिस थाना फागी जिला दुदु

आपराधिक रिकार्ड अभियुक्त नौरतन पुत्र श्री रामलाल जाति बागरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिहारीपुरा पुलिस थाना फागी जिला दुदु का दूदू थाने में आपराधिक रिकार्ड रहा है

Jaipur Police News बरामद बाइक का विवरण निम्न प्रकार है-

आप अपने वाहन का नंबर प्लेट ,चेचिस नंबर या इंजन नंबर से मिलान कर शिप्रा पथ थाने में संपर्क कर सकते हैं-

1.RJ14ZH6343 स्पलेण्डर प्लस पुलिस थाना शिप्रापथ

2.RJ14HJ2325 होण्डा साईन पुलिस थाना शिप्रापथ

3.RJ14HY0624 एचएफ डिलक्स पुलिस थाना शिप्रापथ

4.RJ14JL2067 स्पलेण्डर प्लस पुलिस थाना शिप्रापथ

5.RJ14YB1410 स्पलेण्डर प्लस पुलिस थाना शिप्रापथ

6.RJ14ZB6370 स्पलेण्डर प्लस पुलिस थाना शिप्रापथ

7.RJ14HP6129 स्पलेण्डर प्लस रामपुरा फाटक के पास गार्डन के बहार से चोरी करना बताया

8.RJ25SN8361 स्पलेण्डर प्लस जवाहर सर्किल पार्क की पार्किंग से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MBLHA10BVG4D00121 इंजन नम्बर HA10EWG4D01216 स्पलेण्डर

प्लस केशर चौराहा मुहना के पास से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MBLHAR086174C06053 इंजन नम्बर HA10AGH4C08020 स्पलेण्डर

प्लस नाराणा अस्पताल के पास से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MBLHA 10CGG4K18632 इंजन नम्बर HA 10ERG4K 18803 स्पलेण्डर

प्लस गौरव टावर की पार्किंग के पास से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MBLHAW127M4L18733 इंजन नम्बर HA11EYM4L 10265 स्पलेण्डर

प्लस हिरा पथ मानसरोवर के पास से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MD2A92CY9HCD04636 इंजन नम्बर JEYCHD17737 पलसर सांगानेर

गौशाला के पास से चोरी करना बताया

  1. चेसिस नम्बर MBLHAW23XP9J09596 इंजन नम्बर HA11E8P9J11664 स्पलेण्डर

प्लस क्राउन प्लाजा सीतापुरा रिको ऐरिया के पास से चोरी करना बताया

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलराजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलRajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई

मेरी बाइक की पहचान कैसे करूं?

शिप्रा पथ थाने में संपर्क करें 0141-2783878

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments