Wednesday, December 18, 2024
HomeBlogJaipur Police News :Operation Khushi 8 पोक्सो एक्ट में डेढ़ माह से...

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 पोक्सो एक्ट में डेढ़ माह से फरार 25000 का इनामी मुलजिम गिरफ्तार, 2 बच्चियों समेत तीन नाबालिग सकुशल दस्तयाब

Jaipur Police News :Operation Khushi -8 पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) ने बताया कि दिनांक 06.01.2024 को पुलिस थाना विधाधर नगर, जयपुर उत्तर पर दो नाबालिक लड़कियों के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट प्राप्त हुई। दो नाबालिक लड़कियों के एक साथ गायब होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 गठित टीम के अधिकारी

संख्यानेतृत्वपद
1. निर्देशनश्रीमती राशि डोगरा डूडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ।
2.सुपरविजनश्री नीरज पाठक अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (द्वितिय)।
3.सुपरविजनश्री राजेश कुमार जांगिड सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर ।
4. नेतृत्व श्री दिलीप खदाव पु०नि० थानाधिकारी, विधाधर नगर।

अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला की बच्चियों के गायब होने में वहीं पड़ोस में किराए से रहने वाला नेपाल का युवक राजन शामिल है।

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 पुलिस के द्वारा किए गए मैराथन प्रयास

  • तकनीकी आधार पर टीम ने तीन नाबालिग गुमशुदाओं और संदिग्ध आरोपी राजन की तलाश शुरू की।
  • टीम ने सिंधी कैंप से अलवर और बहरोड़ के रास्ते दिल्ली की ओर जाने का पता लगाया।
  • गुमशुदा और आरोपी की तलाश के लिए एक टीम नेपाल की सप्तरी जिले के सीमा पर रवाना हुई।
  • टीम ने जयनगर से लोकहा तक, मधुबनी जिले बिहार तक, और नेपाल की बस्तियों में भी तलाश की।
  • बेल्ही चौकी से नेपाली सीमा के संबंध में सहयोग किया गया और आरोपी के निवास स्थान बिसरिया पत्थरगाडा, जिला सप्तरी, नेपाल में तलाश की गई।
  • टीम ने दिल्ली में जीबी रोड रेड अलर्ट एरिया और दिल्ली पिंक बुथ पुलिस चौकी पर भी तलाश की।
  • एएचटीयू यूनिट द्वारका दिल्ली, सीडबल्यूसी दिल्ली, एसपीयूडब्ल्यू नानकपुरा दिल्ली, सीडब्ल्यूसी हरिनगर, दिल्ली, और मिसिंग हेल्पलाइन दरियागंज शाखाओं से संपर्क किया गया।

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 शातिर अपराधी राजन को पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं था

आरोपी राजन काफी शातिर किस्म का है । जिसके द्वारा घर से जाने के बाद कोई भी सुराग नहीं छोडा गया। जों तीनों नाबालिग गुमशुदाओं को अच्छे कार्य का झांसा देकर एवं एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर साथ चलनें को राजी कर बिना उनके घरवालों की जानकारी के साथ ले गया । जिसने पुलिस से बचने हेतु स्वयं के फोन, फेसबुक आईडी व अन्य सभी सोशल एकांउट बंद कर लिये थे। आरोपी पूर्व से शादीशुदा है। जिसने साथ ले जाई गई नाबालिग लडकियों में से एक को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण भी किया गया।

टीमों द्वारा लगातार तकनीकी आधार पर साक्ष्य संकल्न कर उक्त तीनों नाबालिग गुमशुदाओं को महाराजपुर दिल्ली से दिनांक 20.02.24 को दस्तयाब किया गया। जिनकी दस्तयाबी के दौरान मुलजिम राजन नेपाली उर्फ राजन बीका फरार हो गया था। जो नेपाल भागने की फिराक में था प्रकरण में गठित टीमों द्वारा दिनांक 23.02.24 को त्वरित कार्यवाही करते हुये मुलजिम राजन बीका को रेल्वें स्टेशन से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की ।

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 विद्याधर नगर थाना की निम्न टीम ने डेढ़ माह तक मुख्य आरोपी राजन उर्फ़ बिका का पीछा कर उसे ढूंढ निकाला

1.श्री दिलीप खदाव पु०नि०

  1. श्री हरिराम उ०नि०
  2. श्री महेन्द्र सिंह स० उ०नि०
  3. श्री अशोक कुमार एचसी 1233
  4. श्री महावीर कानि0 6961
  5. श्री चंदन कानि0 3299
  6. श्री प्रदीप कुमार कानि 8628
  7. श्री श्यामलाल कानि 8344
  8. श्रीमती संजू म० कानि० 8750
  9. श्री दीपक कुमार कानि. 7862
  10. श्री दिनेश कुमार कानि0 10897
  11. श्री मनोज कुमार कानि0 7197 साईबर सैल जयपुर उत्तर

Jaipur Police News :Operation Khushi 8 विशेष भूमिकाः-

प्रकरण में गुमशुदाओं की दस्तयाबी एवं मुलजिम राजन की गिरफतारी में श्री हरिराम उ०नि० एवं श्री चंदन कानि. 3299 की विशेष भूमिका रही है। कांस्टेबल चंदन 3299 नेपाल बॉर्डर तथा नेपाल में अनऑफिशियली तरीके से मुख्य आरोपी राजन के घर तक पहुंचा और मुख्य आरोपी को दबोचने में मुख्य भूमिका निभाई ।

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलIPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलराजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलRajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई

राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन खुशी क्या है?

राजस्थान पुलिस ने राज्य स्तर पर 18 वर्ष से कम उम्र के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु अभियान है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments