Jaipur Police News जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जार्ज जोसेफ बुधवार 14 फरवरी को करधनी थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुन रहे थे, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी जयपुर (पश्चिम) श्री संजीव नैन ,एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) श्री रामसिंह, समस्त एसीपी और संबंधित थानों के एसएचओ और अधिकारीगण उपस्थित थे । इसी जनसुनवाई के दौरान एक अजीब घटना घटी जब एक बुजुर्ग आदमी सामने आया और उसने माइक लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जार्ज जोसेफ के बारे में कुछ कहा। जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाई और खुद कमिश्नर साहब भी हंस पड़े-
Table of Contents
jaipur police news क्या था पूरा मामला ?
दरअसल बुजुर्ग आदमी के साथ 64 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ था, इसकी सूचना बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जार्ज जोसेफ को पुलिस कमिश्नरेट स्थित कार्यालय में पहुंचकर दी थी।पुलिस कमिश्नर साहब ने बुजुर्ग की समस्या को समझ कर एक बहुत ही ईमानदार ऑफिसर श्री पुष्पेंद्र सिंह जी को इसकी जांच दी तथा बिना कोई मुकदमा दर्ज किए बुजुर्ग के 64 लाख रुपए वापस करवाएं। इससे खुश होकर बुजुर्ग ने जनसुनवाई के दौरान कमिश्नर साहब की भूरी भूरी प्रशंसा की।
jaipur police news क्या है जयपुर पुलिस का जनसुनवाई प्रोग्राम ?
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस कि सकारात्मक पहल के तहत आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ स्वयं जयपुर के विभिन्न थानों में जाकर जनसुनवाई कर रहे हैं ।आयुक्त ने इससे पहले जयपुर (दक्षिण) शिप्रापथ, जयपुर (पूर्व) कानोता थाने में जनसुनवाई कर आयुक्त ने सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शेष रहे (उत्तर) जिले के वृत्त क्षेत्रों में जनसुनवाई की जाएगी।
jaipur police news जनसुनवाई के दौरान किस तरह की शिकायतें मिल रही है ?
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमे, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, पोक्सो के मामले में धीमी कार्यवाही, अवैध रूप से रहे किरायेदार, जमीन के डबल पट्टे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
jaipur police news प्रत्येक थाने में जनसुनवाई के निर्देश:-
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ ने आयुक्तालय के अधीन आने वाले सभी थाना अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन कार्य दिवस पर दोपहर 12 से 1 या शाम 4 से 5 बजे जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री बीजू जोसफ ने कहा कि यदि किसी कारणवश थानाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के निर्धारित समय पर अनुपस्थित रहते हैं तो अधीनस्थ अन्य अधिकारी को नामित कर जनसुनवाई नियमित रूप से संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक परिवाद एवं उस पर संबंधित अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण भी ई सुगम पोर्टल पर इंद्राज किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
बुधवार 14 फरवरी को करधनी थाने में जनसुनवाई के दौरान जयपुर (पश्चिम) पुलिस थाना झोटवाड़ा, वैशाली नगर और बगरू क्षेत्र के परिवादियों के साथ-साथ समस्त पश्चिम जिले के थानों के परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समाधान पाया।
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल– राजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes
अभी तक पुलिस कमिश्नर द्वारा कितनी जनसुनवाई की जा चुकी हैअभी तक पुलिस कमिश्नर द्वारा जयपुर के चार जिलों में से तीन जिलों के तीन थानों में जनसुनवाई की जा चुकी है ?
अभी तक पुलिस कमिश्नर द्वारा जयपुर के चार जिलों में से तीन जिलों के तीन थानों में जनसुनवाई की जा चुकी है।
आगामी जनसुनवाई किस थाने में की जाएगी?
आगामी जनसुनवाई चारदीवारी स्थित उत्तर जिले के किसी थाने में की जाएगी।