Table of Contents
Jaipur Police Instant Action क्या था मामला ?
jaipur police instant action सोशल मीडिया की दोस्ती में घर से भागी नाबालिक दिल्ली से खाटू श्याम जी पहुंचे श्रीमती पुष्पा देवी व जयपुर पुलिस की सजकता से घर पहुंचेंगे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 21-04-2024 को श्री बलबीर सिंह कस्वां थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जयपुर द्वारा दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच एएचटीयू शाखा प्रभारी श्री अनुज कुमार हैड कानि से सूचना प्राप्त हुयी कि प्रकरण संख्या 85/2024 धारा 363 आईपीसी पुलिस थाना हॉजकाजी जिला दिल्ली सेन्टरल में गुमशुदा नाबालिग बालक व प्रकरण संख्या 221/2024 धारा 363 आईपीसी पुलिस थाना प्रेमनगर जिला रोहिणी दिल्ली में गुमशुदा बालिका जो दिनांक 16-04-2024 से दिल्ली से गुमशुदा है वो अभी रेल्वे स्टेशन जयपुर पर पुष्पा नामक एक महिला के पास बैठे है। सूचना के आधार पर श्री हवा सिंह सउनि मय जाप्ता को रवाना कर रेल्वे स्टेशन जयपुर उक्त बालक बालिका की तलाश की गयी तो रेल्वे स्टेशन सर्किल पर रेल्वे गेट पर एक पुष्पा नामक महिला के पास बालक व बालिका को डिटैन कर पुलिस थाना सदर जयपुर पर लाया गया है।
Jaipur Police Instant Action नाबालिक कैसे पहुंचे खाटू श्याम जी ?
दस्तयाबशुदा 14 वर्षीय बालक व 14 वर्षीय बालिका से पूछताछ करने पर हर दोनों ने बताया कि दिनांक 16-04-2024 को दिल्ली से Train द्वारा रवाना होकर रींगस रेल्वे जंक्शन पहुंचकर वहां से पैदल-2 खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए गये थे जहां पर दिनांक 16-04-2024 की रात्रि में विश्राम करना बताया तथा दिनांक 17-04- 2024 को दिन में खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर वही पर रात्रि विश्राम करना पाया गया है।
दिनांक 18-04-2024 को पैदल -2 ही वापस रवाना होकर छोटी चौमू कस्बा खाटूश्यामजी के पास पहुंचे जहां पर श्री चन्द्रशेखर नामक व्यक्ति की चाय की थड़ी पर बैठ कर काफी देर तक बैठे रहने पर पूछने अपने आप को भाई बहिन बताकर मायूस हो गये तथा घर वालों से बिछुड कर खाटूश्यामजी ही रह जाने व स्वयं के पास खाने पीने यात्रा के लिए भी पैसे नही होना बताया जिस पर श्री चन्द्रशेखर व उसकी पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा वक्त रात्रि का होने के कारण अपने घर पर साथ ले गये। दिनांक 19-04-2024 को चुनाव होने के कारण श्री चन्द्रशेखर व उसकी पत्नी द्वारा उनसे कोई अन्य जानकारी नहीं ले सकें।
Jaipur Police Instant Action कैसे महिला को हुआ शक ?
दिनांक 20-04-2024 को श्री चन्द्रशेखर को उन पर शक होने पर हर दोनों से पूछताछ करने पर दोनों बातों को टालमटोल करने लग गये तथा घर वालों के मोबाईल नम्बर मांगने पर नहीं बताया। श्री चन्द्रशेखर द्वारा उनकों पुलिस थानें पर छोडने की बात कहने पर हर दोनों द्वारा अपने आप को भाई बहिन नही होना बताया तथा दिनांक 16-04-2024 को बिना बताये ही घरवालों को घर से आना बताया जिस पर परिजनों के मोबाईल नम्बर मांगने पर बालक द्वारा अपने पिता के मोबाईल नम्बर बताया जिस पर बातचीत करने पर बालके के पिता द्वारा जयपुर जंक्शन तक छोड देने की बात कही जिस पर श्री चन्द्रशेखर जी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी के दोनों नाबालिग बालक बालिका को जयपुर रेल्वे स्टेशन पर छोडने के लिए भेजा जिस पर श्रीमती पुष्पा देवी जयपुर जंक्शन पर पहुंचने पर दिल्ली पुलिस से फोन आने पर लेकर रुक गयी तथा थाना सदर द्वारा तुरन्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर डिटैन कर गुमशुदा की सूचना परिजनों व दिल्ली पुलिस को दी गयी है।
Jaipur Police Instant Action सराहनीय कार्य पर पुष्पा पारीक पत्नी श्री चन्द्रशेखर पारीक को किया जाएगा सम्मानित
सराहनीय कार्य श्री चन्द्रशेखर पारीक व श्रीमती पुष्पा पारीक पत्नी श्री चन्द्रशेखर पारीक उम्र 50 साल निवासी गांव छोटी खाटू थाना खाटूश्याम जी जिला सीकर राजस्थान का उक्त कार्य सराहनीय व मावनीय प्रकृति का होने पर उचित इनाम व प्रशंसा पत्र दिया जावेगा।
Jaipur Police Instant Action पैरेंट्स होने के नाते आपके लिए यह जानना जरूरी है
बच्चों का मन बहुत नाजुक और चंचल होता है और सोशल मीडिया आसानी से उनकी सोच और व्यवहार को बदल सकता है। छोटी उम्र में बच्चे अच्छे और बुरे में फर्क नहीं कर पाते हैं और पैरेंट्स होने के नाते आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव भी होता है। बच्चों पर सोशल मीडिया के कुछ ऐसे नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं । सोशल मीडिया इतना बड़ा है कि बच्चा कहां, कब और कैसे क्या जानकारी ले, आप उसे कंट्रोल ही नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थितियां बच्चों को अश्लील, हानिकारक या ग्राफिक वेबसाइटों तक पहुंचा सकती हैं, जो उनकी सोचने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं।
सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव कैसे हो सकते हैं ?
सोशल मीडिया बच्चों को अश्लील, हानिकारक या ग्राफिक वेबसाइटों तक पहुंचा सकती हैं, जो उनकी सोचने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं।
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–Chakshu Portal: Double Attack On Cyber froud अगर आपको सेक्सटॉर्शन, धमकी, ऑनलाइन जॉब या केवाईसी का झांसा देकर कॉल, एसएमएस या वॉट्सएप आया है, तो ‘चक्षु’ पर शिकायत करें
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–IPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–राजस्थान पुलिस राजस्थान को नहीं बनने देगी जामताड़ा
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–Rajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days
आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल–Jaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई