Wednesday, December 18, 2024
HomeRAJASTHAN GOVERNMENTS SCHEMESRajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes (मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना)-

बजट 2024- 25 में श्रमिकों, street vendors तथा लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में भी सबल प्राप्त हो सके इस दृष्टि से 18 से 45 (अतारह से पैतालीस) वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा इस योजना में 60 से 100 रुपये मासिक premium देने पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। शेष लगभग 400 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति का premium राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। यह पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेशन के अतिरिक्त होगी। इस योजना हेतु 350 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  • राज्य के मजदुर और रेहड़ी पटरी वालो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए 18 से 45 वर्ष की उम्र होनी चाहिए |
  • लाभार्थी को हर महीने प्रीमियम राशी जमा करनी होगी |

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बक खाता पासबुक
  • पासवर्ड साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes(राजस्थान लोकतंत्र सेनानी पेंशन योजना)-

बजट 2024- 25 में राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया है। 2008-09 में तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 1975-77 के दौरान आपातकाल के समय लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्षरत व्यक्तियों को सम्मान एवं सहायता देने की दृष्टि से आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act (MISA) बंदियों हेतु लोकतन्त्र सेनानी सम्मान पैशन योजना लागू की गई थी। इस योजना को 2019 में समाप्त किया गया था।सरकार ने इस योजना को पुन बहाल करते हुए 20 हजार रुपये पेंशन एवं 4 हजार रुपये चिकित्सा सहायता के रूप में दिये जाने का निर्णय लिया है। यह योजना सतत् रूप से सचालित रहे तथा लोकतंत्र सेनानी को सम्मान के साथ ही निर्वाध रूप से पेंशन प्राप्त होती रहे इस दृष्टि से राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि अधिनियम लाया जाना प्रस्तावित है।

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes(सामाजिक सुरक्षा पेंशन को1000 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये)-

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जरूरतमंदों के लिए एक हजार 500 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के हमारे संकल्प को पूरा करने की ओर एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रथम चरण में वर्तमान में देख एक हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से एक हजार 150 (एक हजार एक सौ पचास) रुपये करने की घोषणा कर दी गयी है। इस हेतु आगामी वर्ष एक हजार 800 करोड़ (एक हजार आठ सौ करोड़) रुपये का अतिरिक्त प्रावधान प्रस्तावित है।

Rajasthan Budget: 3 Major Pension Schemes

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकल-https://aagajpatrika.com/operation-cyber-vajra-prahar-1-0-stop-froud/

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलModi Ki Guarntee -Crime Free Rajasthan:भजनलाल सरकार का संकल्प राजस्थान में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण

राजस्थान का पहला बजट कब पेश किया गया?

राजस्थान का पहला बजट 70 साल पहले 1952 में वित्त मंत्री मिर्धा ने पेश किया था.


2024 का बजट अंतरिम क्यों है?

इस साल के अंत में होने वाले आम चुनाव से पहले यह अंतरिम बजट था। अंतरिम बजट 2024 राजकोषीय समेकन और निरंतर पूंजीगत व्यय को बनाए रखते हुए युवाओं और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments