Sunday, December 22, 2024
HomeJAIPUR POLICE NEWSफर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का...

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश,सरगना सहित 2 को दबोचा।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश,सरगना सहित 2 को दबोचा पुलिस आयुक्त श्रीमान बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि दिनांक 27.03.2024 को थाना श्यामनगर व मानसरोवर ईलाको में अज्ञात बदमाशान द्वारा फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं के सोने के गहने उतरवा लिये गये थे, इसके पश्चात दिनांक 29.03.2024 को सुबह के वक्त थाना जवाहर नगर, थाना आदर्शनगर, थाना मोती डुगंरी तथा थाना अशोक नगर ईलाको से कुछ ही समय अन्तराल में दो अज्ञात बदमाशान द्वारा फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राह चलती वृद्ध महिलाओं को भय दिखाकर सोने की चुडियों तथा अन्य गहने उतरवाकर फरार हो गये।प्रकरणो की आपराधिक गंभीरता एवं कुछ ही समय अन्तराल में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशो की हर हाल में सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये श्रीमान पुलिस आयुक्त, श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम श्री कैलाश विश्नोई एवं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री कावेन्द्र सिंह सागर को विशेष निर्देश दिये गये।

Table of Contents

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग द्वारा वारदातों को अंजाम देने की घटनाओं का संक्षिप्त विवरण :-

तारीखस्थानपीड़ित का विवरणलूटा गया आइटममामला संख्या
27.03.2024थाना मानसरोवरमाँ ने कचरा फेंकने के लिए बाहर जाते समय चोरी का साक्षी बना2 बांगल, 1 चेन292/2024
27.03.2024थाना श्याम नगरमंदिर से लौटती हुई बुजुर्ग महिला को लूटा गया2 बांगल, 1 चेन160/2024
29.03.2024सिक्स सीएन्स थेरेपी सेंटर73 वर्षीय पीड़िता को बाजार के पास लूटा गया4 बांगल, 1 अंगूठी, 3 चांदी की अंगूठियाँ117/2024
29.03.2024थाना अशोक नगरबस्ती के गेट के पास बुजुर्ग महिला को लूटा गया1 अंगूठी, 1 चेन, 2 बांगल96/2024
29.03.2024थाना आदर्श नगरपीड़िता को मंदिर के पास धोखाधड़ी से लूटा गया1 हार, 1 डायमंड से सजी हुई कंगन, 1 मंगलसूत्र110/2024
29.04.2024थाना मोती डूंगरीबुजुर्ग महिला को नकली पुलिस अधिकारियों द्वारा धोखा देकर लूटा गया4 बांगल48/2024

पुलिस के लिए बन गई थी चुनौती पुलिस कमिश्नर को जारी करना पड़ा था वीडियो-

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश के लिये गठित टीमः-

  1. श्री दौलतराम गुर्जर पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व
  2. श्री लक्ष्मीनारायण पु.नि. डीएसटी पूर्व
  3. श्री रामकेश उ.नि. पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व।
  4. श्री धर्मसिंह हैड कानि 1821 डीएसटी पूर्व।
  5. श्री अविनाश हैड कानि 2083 डीएसटी पूर्व।
  6. श्री कमलेश हैड कानि 1132 पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व
  7. श्री गोफल लाल हैड कानि 101 पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व।
  8. श्री बबलु कानि 2767 डीएसटी पूर्व।
  9. श्री विजय कानि 11194 डीएसटी पूर्व।
  10. श्री पवन कानि 12075 सीएसटी पूर्व।
  11. श्री इस्लाम कानि 7356 पुलिस लाईन जयपुर शहर।
  12. श्री गौरव कानि 9931 तकनिकी शाखा जयपुर पूर्व।
  13. श्री कुमेर सिंह कानि 10642 पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व।
  14. श्रीराम कानि 10142 पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व।
  15. श्री मदन कानि 4618 पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश के लिये टीम द्वारा किये गये सघन प्रयास:-

आपराधिक प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा दिये गये सारगर्भित निर्देशों की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व के निकट पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा वारदात स्थलों का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये गये, पीडित परिवादियों से अपराधियों के हुलिये एवं तरीका वारदात के बारे में मालूमात की गयी तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर अपराधियों के आने एवं जाने के रूट अभिनिर्धारित किये गये, साथ ही अपराधियों द्वारा अपराध से पूर्व की गयी रैकी तथा वारदात में प्रयुक्त वाहनों एवं आपराधिक घटको के बारे में महत्वपूर्ण सूचनायें संकलित की गयी।

उपराकिंत संकलित सूचनाओं के आधार पर पड़ौसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आन्ध्रप्रदेश आदि जगहो पर इस प्रकार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर की गयी आपराधिक वारदातो की जानकारियों जुटायी गयी, प्राप्त जानकारियों एवं बदमाशान की सुरागरसी के क्रम में प्राप्त सुसंगत तथ्यों का सापेक्षिक अध्ययन एवं अनुशीलन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये अपराधियों को चिन्हित किया गया।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश के लिये टीम द्वारा खंगाले गये लगभग 700 सीसीटीवी फुटेजः-

गठित टीम द्वारा वारदातो के खुलासे एवं अपराधियों की पहचान हेतु जयपुर शहर के विभिन्न ईलाको में लगभग 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर तथ्यपरक जानकारियों जूटायी गयी, इस दौरान सीसीटीवी कैमरे लगे व्यापारिक प्रतिष्ठानो तथा निजी भवन मालिको द्वारा टीम का यथा योग्य सहयोग किया गया।

गिरफ्तारी हेतु 02 सप्ताह में करीब 4000 किलोमीटर तक किया गया अपराधियों का पीछाः-

गठित टीम द्वारा वारदातो को अंजाम देने वाली ईरानी गैंग की पहचान कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार पीछा किया गया, गैंग के सदस्यो द्वारा जयपुर में जगतपुरा स्थित रेजीडेन्सी महिमा पनोरमा में फलैट नम्बर ई 605 में किराये पर लेकर शहर के रास्तों/सवको तथा इन पर लगने वाली नाकाबंदियों आदि के बारे में पहले से रैकी की गयी थी, जिस हेतु दुपहिया वाहन स्कुटी तथा मोटरसाईकिल काम में ली गयी, वारदात करने के पश्चात गैंग के सरगना साजिद उर्फ सिकन्दर अपनी बीवी व अन्य साथियों के साथ अपनी XUV-500 गाडी से अपने किराये के फलैट से निकल गया, जिनका पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र, मुम्बई, ईरानी पाडा भिवन्डी, मध्यप्रदेश, गुजरात, आदि जगहो पर लगातार पीछा किया गया, परन्तु सरगना अत्यन्त चतुर, चालाक किस्म का अपराधी होने से कहीं भी स्थायी ठहराव नहीं किया और लगातार स्थान बदलता रहा, जिसका लगातार पुलिस टीम ने लगभग 4000 किलोमीटर तक पीछा किया। अंततः सरगना को पत्नि सहित धर दबोचा, अन्य साथियों की तलाश जारी है।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त :-

  1. साजिद उर्फ सिकन्दर पुत्र श्री हैदर उर्फ सखी निवासी हाउस नम्बर 717 कमरा नम्बर 12 भिवन्डी पुलिस थाना शान्ति नगर पुरानी पाडा भिवन्डी जिला ठाणे महाराष्ट्र ।
  2. जेहरी कनीज पत्नि साजिद अली खान निवासी हाउस नम्बर 717 कमरा नम्बर 12 भिवन्डी पुलिस थाना शान्ति नगर पुरानी पाढा भिवन्डी जिला ठाणे महाराष्ट्र ।
  • अभियुक्त के कब्जे से 05 मोबाईल तथा अलग रखी तीन सिमें बरामद प्रकरण में गिरफताशुदा ईरानी गैंग के सरगना साजिद तर्फ सिकन्दर के कब्जे से 05 मोबाईल जिनमें सिमे लगी हुयी है बरामद हुयें, इसके अत्तिरिक्त कागज की पन्नीयों में लिपटी हुयी तीन सिमें भी बरामद हुयी, जिनका उपयोग आपराधिक संसूचनाओं के लिये अन्य साथियों को संप्रेषण किया जाना अभियुक्त ने बताया है।

अलग-अलग पत्तों से बनवा रखे है अलग-अलग आधार कार्ड :-

सरगना द्वारा स्वंय के तथा पत्नि जेहरी कनीज के अलग अलग पतो एवं अलग अलग वल्दियत से दोहरे आधार कार्ड बनवा रखे है, ताकि आपराधिक अनुकम में तदनुसार उपयोग में ले सके, अपराधियों द्वारा अपने शातिर दिमाग का प्रयोग कर उक्त आधार कार्डो में ना तो स्थायी पता लिखया गया और नाही पिता का नाम सही लिखवाया है. इसी प्रकार स्वंय की पत्नि के नाम जारी आधार कार्ड में भी पति का नाम गलत लिखवाया है और स्थाई पत्ता दोनो ही अलग अलग आधार कार्यों में नहीं लिखवाया है।

  • पुलिस को शक नहीं हो इसके लिये पत्नि को रखता है साथ :-

सरगना जिस शहर में वारदात करनी होती है वहाँ अपने ठहराव तथा वारदात के बाद प्राप्तशुदा स्वर्णाभूषणों आदि को ले जाने छुपाने/जस्टीफाई करने हेतु अपनी एक पत्नि जेहरी कनीज को अपने साथ रखता है।

र्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग का पर्दाफाश में विशेष भूमिकाः-

श्री अविनाश हैड कानि 2083 डीएसटी पूर्व, एवं श्री गौरव कानि 9931 तकनिकी शाखा जयपुर पूर्व की विशेष भूमिका रही है।

AVINASH HEADCONSTABLE

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उत्तरवाने वाली अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग से जब्तशुदा सामान :-

  1. एक स्कुटी TVS JUPITER नम्बर UP-16-CX-0809
  2. एक मोटरसाईलि HERO XTREME 160 R नम्बर RJ-35-SM-1654

एक कार महिन्द्रा XUV 500 नम्बर UP-16-AY-6186

4.05 सिम लगे मोबाईल फोन तथा 03 अतिरिक्त सिम कार्ड

  1. वाहनो की 02 फर्जी नम्बर प्लेट
  2. स्वर्णाभूषणो को तोलने हेतु ईलेक्ट्रोनिक कांटा
  3. आन्ध्रा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड
  4. सोने की नकली चूडियों तथा नकली सोने की चैन

जयपुर में ईरानी गैंग द्वारा फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट करने जैसी घटना को जयपुर पुलिस द्वारा एक चैलेंज के रूप में लिया तथा जयपुर पुलिस द्वारा एक टीम वर्ग के रूप में मेहनत करते हुए इस ईरानी गैंग के सरगना को गिरफ्तार एक बार फिर से जयपुर पुलिस का परचम लहराया है जयपुर पुलिस का यह कार्य सेल्यूट के लायक है ।

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलIPS Preeti Chandra :लेडी सिंघम- नाम सुनकर डकैत करने लगे थे सरेंडर

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 14 मोटरसाईकिल बरामद,चोरी की बाइक की पहचान यहां से करें

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलRajasthan police’s big action 8368 arrest in 2days

आगाज पत्रिका के अन्य आर्टिकलJaipur Police News: जयपुर पुलिस की सकारात्मक पहल -जयपुर पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं थानों में जाकर जनसुनवाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments